हाजियों ने बांटे खजूर
चलकुशा. प्रखंड के ग्राम मस्केडीह तथा बरियोन से मुफ्ती आलम नूरी क ी अगुवाई गये 21 हाजियों का जत्था 47 दिनों के बाद शुक्रवार सुबह वापस लौटे. गांव पहुंचने के बाद ये लोग करबला गये. वहां सलातो सलाम पढ़ा गया. यहां लोगों ने फू लमाला पहना कर गले मिल कर इन लोगों को मुबारकबाद दिया. […]
चलकुशा. प्रखंड के ग्राम मस्केडीह तथा बरियोन से मुफ्ती आलम नूरी क ी अगुवाई गये 21 हाजियों का जत्था 47 दिनों के बाद शुक्रवार सुबह वापस लौटे. गांव पहुंचने के बाद ये लोग करबला गये. वहां सलातो सलाम पढ़ा गया. यहां लोगों ने फू लमाला पहना कर गले मिल कर इन लोगों को मुबारकबाद दिया. वहीं हज से लौटे मो रोजन अली, मौलवी बसीरउद्दीन, मंसूर मियां, मो सुलतान, बसीर मियां, बसरली मियां, असगर अली, मो रियाज समेत अन्य हाजियों ने लोगांे के बीच आबे जमजम का पानी तथा खजूर का वितरण किया.