पिंजरा पुल में गोपाष्टमी मेला आयोजित
31हैज7में- गोपाष्टमी मेला में जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल एवं अन्य31हैज8में- महिलाएं गाय को आहार देती.हजारीबाग. गोपाष्टमी मेला पिंजरा पुल में आयोजित हुआ. मेले का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने किया. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह, बीएसएफ डीआइजी अजीत, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अमित राय, एसडीओ संदीप कुमार, संयोजक दिनेश खंडेलवाल, सह संयोजक […]
31हैज7में- गोपाष्टमी मेला में जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल एवं अन्य31हैज8में- महिलाएं गाय को आहार देती.हजारीबाग. गोपाष्टमी मेला पिंजरा पुल में आयोजित हुआ. मेले का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने किया. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह, बीएसएफ डीआइजी अजीत, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अमित राय, एसडीओ संदीप कुमार, संयोजक दिनेश खंडेलवाल, सह संयोजक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव सुमीर सेठी, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, बनवारी लाल अग्रवाल, रंजन सेठी, डॉ मनोज जैन, अजय गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, प्रमुख जीवनारायण राम, सुनील कुमार अग्रवाल, विनोद सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मेला के अवसर पर कई स्टॉल लगाये गये थे. वहीं बीएसएफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. पिंजरा पुल में रखे गये मवेशियों को आहार दिया गया.