24 घंटे के अंदर बैनर-पोस्टर हटायें : बीडीओ

1 इचाक 1 में बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के लोग.इचाक. आदर्श आचार संहिता को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ व सीओ ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की. बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ द्वारिका बैठा ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये बैनर,पोस्टर,होडिंर्ग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

1 इचाक 1 में बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के लोग.इचाक. आदर्श आचार संहिता को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ व सीओ ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की. बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ द्वारिका बैठा ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये बैनर,पोस्टर,होडिंर्ग व झंडा को हटाने की अपील नेताओं से की. निजी मकानों में भी झंडा व बैनर नहीं लगाने को कहा. 24 घंटे के अंदर बैनर,पोस्टर,होर्डिंग नहीं हटाने पर पार्टी के अध्यक्षों पर मामला दर्ज करने की बात कही. जदयू नेता बटेश्वर मेहता ने बीडीओ के इस कथन पर चुनाव आयोग की संशोधित चिट्ठी की मांग की. बैठक में जदयू नेता अर्जुन मेहता,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह,सीपीआइ के विशेश्वर मेहता, भाकपा माले के अनुज कु मार, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष रमेश कु मार हेम्ब्रोम,आजसू के राजेंद्र मेहता,राजद प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राम,झामुमो के मनोहर राम,कांग्रेस के लक्ष्मण यादव आदि शामिल हुए.