profilePicture

सप्तमी का जुलूस निकला

1बीकेटी1में- मुहर्रम जुलूस में निशान व ताजिया के साथ शामिल लोग.बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम अकीदत-व-एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को मुहर्रम के सप्तमी पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के ताजिया व निशान के साथ लोग शामिल हुए. जुलूस प्रखंड मुख्यालय थाना होते हुए बरकट्ठा चौक पर एकत्रित हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

1बीकेटी1में- मुहर्रम जुलूस में निशान व ताजिया के साथ शामिल लोग.बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम अकीदत-व-एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को मुहर्रम के सप्तमी पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के ताजिया व निशान के साथ लोग शामिल हुए. जुलूस प्रखंड मुख्यालय थाना होते हुए बरकट्ठा चौक पर एकत्रित हुआ. इसमें शामिल ग्राम कोनहरा कला, बरकट्ठाडीह, बरवां, बरकट्ठा तथा कोनहराखुर्द के खिलाडि़यों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने कला का प्रदर्शन किया. मुहर्रम की सप्तमी पर कोनहराखुर्द स्थित करबला में लोगों ने पहुंच कर फातेहाखानी कराया. करबला परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन तथा लाइट की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version