लीड… अपहरणकर्ता गिरफ्तार, जेल

फ्लैग…27 अक्तूबर को बोंगा गांव से दो बच्चों का किया था अपहरणअपहरण मामले का खुलासागिरफ्तार अपराधी निर्भय ने पुलिस को बताया कि इस अपहरण कांड में उसके साथ अशोक यादव ग्राम शेरपुर थाना जोरी जिला चतरा, दिनेश गंझु तथा मंदीप यादव शामिल हैदो लाख रुपये लेवी लेने के बाद अपराधियों ने दोनों बच्चों को 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

फ्लैग…27 अक्तूबर को बोंगा गांव से दो बच्चों का किया था अपहरणअपहरण मामले का खुलासागिरफ्तार अपराधी निर्भय ने पुलिस को बताया कि इस अपहरण कांड में उसके साथ अशोक यादव ग्राम शेरपुर थाना जोरी जिला चतरा, दिनेश गंझु तथा मंदीप यादव शामिल हैदो लाख रुपये लेवी लेने के बाद अपराधियों ने दोनों बच्चों को 28 अक्तूबर की रात आठ बजे चतरा के जंगल में छोड़ दिया था1इचाक5में- गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजती पुलिस.इचाक. बोंगा गांव के अगवा किये गये दो बच्चों के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. अपहरण करनेवाले गिरोह का खुलासा हो गया है. अपहरण मामले में शामिल अपराधी निर्भय कुमार राम (पिता स्व अशोक चंद्रवंशी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह चतरा जिले के हंटरगंज थाना के केदली गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी नवीन प्रसाद के नेतृत्व में 31 अक्तूबर की शाम इसे इसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि 27 अक्तूबर की सुबह बोंगा गांव के दो स्कूली छात्र भोला प्रसाद मेहता के पुत्र शेखर कुमार तथा किशोर प्रसाद मेहता के पुत्र बादल कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. बच्चों को छोड़ने के बदले फिरौती मांगी थी. परिजनों द्वारा दो लाख रुपये लेवी देने के बाद अपराधियों ने दोनों बच्चों को 28 अक्तूबर की रात आठ बजे चतरा के जंगल में छोड़ दिया था.पुलिस के सामने किया खुलासा : डीएसपी अरविंद कुमार सिंह शनिवार को इचाक थाना पहुंचे. गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ की. अपराधी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूला है. दो लाख लेवी लेने की भी बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 15 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया है. घटना में चार अपराधी के शामिल होने की बात कही है. गिरफ्तार अपराधी निर्भय ने पुलिस को बताया कि अपहरण मामले में अशोक यादव ग्राम शेरपुर थाना जोरी जिला चतरा, दिनेश गंझु तथा मंदीप यादव शामिल है. इनसे जेल में दोस्ती हुई थी. गिरफ्तार अपराधी निर्भय कुमार ने बताया कि वह अफीम मामले में सेंट्रल जेल हजारीबाग में बंद था. वहीं अशोक यादव से इसकी दोस्ती हुई. जेल से ही अपहरण करने का प्लान उन लोगों ने बनाया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version