महिला के साथ मारपीट, दो हिरासत में
इचाक . थाना क्षेत्र के दांगी गांव में शनिवार देर शाम जीवलाल महतो तथा उनकी पत्नी नागेश्वरी देवी के साथ गोतिया लोगों ने मारपीट की. जिसमें नागेश्वरी देवी का माथा फट गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में नागेश्वरी देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा […]
इचाक . थाना क्षेत्र के दांगी गांव में शनिवार देर शाम जीवलाल महतो तथा उनकी पत्नी नागेश्वरी देवी के साथ गोतिया लोगों ने मारपीट की. जिसमें नागेश्वरी देवी का माथा फट गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में नागेश्वरी देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि डायन बता कर जीवलाल महतो के भाई झमन महतो, उसके पुत्र सुरेंद्र प्रसाद मेहता, राजेश कुमार समेत आठ लोगों ने मारपीट की. पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर इचाक पुलिस पहुंची और सुरेंद्र प्रसाद मेहता और उसके पिता झमन महतो को गिरफ्तार कर इचाक थाना ले आयी. हिरासत में लिये गये दोनों बाप-बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.