35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

लीड… ले जाये जा रहे पैसे का दस्तावेज साथ रखें

Advertisement

व्यक्तिगत रुपये पकड़े जाने पर जांच के बाद ससमय वापस करें : डीसी2हैज6में- जानकारी देते डीसी सुनील कुमार, एसपी अखिलेश झा. हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में पकड़े जाने वाले 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की राशि की जांच व्यय प्रेक्षण टीम करेगी. 10 लाख से ऊपर पकड़े जाने पर आयकर विभाग इसकी जांच करेगी. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

व्यक्तिगत रुपये पकड़े जाने पर जांच के बाद ससमय वापस करें : डीसी2हैज6में- जानकारी देते डीसी सुनील कुमार, एसपी अखिलेश झा. हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में पकड़े जाने वाले 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की राशि की जांच व्यय प्रेक्षण टीम करेगी. 10 लाख से ऊपर पकड़े जाने पर आयकर विभाग इसकी जांच करेगी. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार और राजनीतिक दलों के खर्चों पर अंकुश लगाने और खर्च की सही जानकारी रिकॉर्ड करनी है. रविवार को व्यय जांच टीम के लिए नगर भवन में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें कहा गया कि व्यय जांच टीम निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार आकलन कर रिपोर्ट बनाये. वीडियो रिकॉर्डिंग करायें. वाहनों से पैसा ले जाना अपराध नहीं है. लेकिन उस पैसे का दस्तावेज, पैसा कहां से प्राप्त हुआ, इसका जवाब जानना जरूरी है. सभी उम्मीदवार और राजनीतिक दल को चुनाव आयोग के मापदंड के अनुसार खर्च करना है. कहा गया कि जांच के दौरान लोगों को परेशान नहीं करें. शराब व असलहा पकड़े जाने पर अविलंब जांच करें. व्यक्तिगत रुपये पकड़े जाने पर टीम जांच के बाद ससमय पैसा वापस करने की कार्रवाई करें. वीडियोग्राफी में गाड़ी का नंबर और चेहरा रिकॉर्ड होना चाहिए. आदर्श आचार संहिता कोषांग को सारी जानकारी दें. रैली, सभा और अस्थायी ऑफिस की अनुमति का आकलन कर व्यय रिकॉर्ड करें. स्टार प्रचारक द्वारा की गयी रैली का 50 प्रतिशत खर्च उम्मीदवार के व्यय में जोड़ा जायेगा. स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर की जांच अनुमंडल पदाधिकारी करें. नये मतदाताओं का नाम जोड़ें : जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि नौ नवंबर, 10 नवंबर, 16 नवंबर तथा 17 नवंबर 2014 को विशेष अभियान चला कर नये एवं छूटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें. सभी बूथों पर बीएलओ फॉर्म 6 के साथ उपस्थित रहें. विशेष अभियान की जानकारी आम लोगों तक पहंुचायें. मतदान प्रतिशत बढ़ायें : सात नवंबर को सभी विद्यालय, लोक शिक्षा कें द्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली जायेगी. आठ से 10 नवंबर तक नृत्य मंडली और कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक गांव-गांव में किया जाये. 12 नवंबर को मतदाता जागरूकता के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाये. 14 नवंबर को प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता विषय पर करें. 17 नवंबर को सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में साइकिल रैली का आयोजन करायें. 18 नवंबर को जिले के सभी कॉलेज में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता होगा. 19 नवंबर को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया एएनएम, महिला स्वास्थ्य कर्मी, गैर सरकारी महिला संगठनों द्वारा प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, महिला चौपाल लगाया जाये. 20 से 22 नवंबर को मतदान में भाग लेने के लिए डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाये. 23 से 26 नवंबर तक इवीएम वोटिंग की जानकारी, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना, नये मतदाता का नाम सूची में न छूट जाये यह तय करना है. एक दिसंबर को मानव श्रृंखला का निर्माण कराना है. दो दिसंबर को डीसी, डीडीसी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली जाये. हेल्पलाइन नंबर जारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हेल्प् लाइन नंबर 06546-262055 और टॉल फ्री नंबर 1800-345-558 जारी किया है. कंट्रोल रूम का नंबर 06546-265233 है. पुलिस अधीक्षक के कंट्रोल रूम का नंबर 06546-264159 है. इन सभी नंबरों पर सूचना दी जा सकती है. एसपी अखिलेश झा ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि आंख और कान खुला रखें. सूचना तंत्र को विकसित कर कार्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels