बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी होगा : डीसी

हजारीबाग : नीलाम पत्र व एनआरएचएम विभाग की समीक्षा समाहरणालय कक्ष में की गयी. डीसी सुनील कुमार ने दोनों विभाग के पदाधिकारियों से अपने-अपने विभागों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद काम में तेजी लाने व लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने से संबंधित दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया. डीसी ने नीलाम पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

हजारीबाग : नीलाम पत्र व एनआरएचएम विभाग की समीक्षा समाहरणालय कक्ष में की गयी. डीसी सुनील कुमार ने दोनों विभाग के पदाधिकारियों से अपने-अपने विभागों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद काम में तेजी लाने व लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने से संबंधित दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया.

डीसी ने नीलाम पत्र से संबंधित लंबित मुकदमों का जल्द निबटारा कर अधिक वसूली का निर्देश दिया. जिन पदाधिकारियों के पास नीलाम पत्र मुकदमें लंबित हैं. उन्हें जल्द निबटा कर राशि जमा कराने को कहा. डीसी ने कहा कि बरही एसडीएम के पास नीलाम पत्र के 63 मामले, जिला सहकारिता के पास 32 मामले, विद्युत विभाग ने एक हजार, डीएफओ के पास 59 मामले लंबित है.

भूमि विकास बैंक के निर्देश के अधीन मामलों की सुनवाई के लिए राज्य सरकार से निर्देश मांगा गया है. सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि वे कैंप लगा कर इन मामलों का निबटारा करें. डीसी ने कहा कि बकायेदारों पर वारंट, कुर्की-जब्ती की जाये. बड़े बकायेदारों की सूची अखबारों में प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया. इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ 12 लाख की वसूली पर डीसी ने असंतोष जताया.

सहिया को प्रशिक्षण मिलेगा : डीसी सुनील कुमार ने एनआरएचएम की बैठक में सीएस, सभी प्रखंड प्रभारी, चिकित्सा प्रभारी, सभी सीडीपीओ को टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को चिह्न्ति करने, सभी पंचायतों में ममता वाहन उपलब्ध कराने, सहिया को मानदेय भुगतान करने समेत कई निर्देश दिये.

डीसी ने 11 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले में परिवार नियोजन सप्ताह चलाने का निर्देश दिया. सहिया को प्रशिक्षण, जिले में कार्यरत सहिया को 6ए एवं 6बी का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. सीएस ने कहा कि जहां सहिया एक्टिव नहीं है, उन्हें नोटिस करने का निर्देश दिया गया.

बताया गया कि जिले में 2673 सहिया कार्यरत हैं. उनमें 2466 सहिया ही अपने दायित्व का निर्वाह्न् कर रही हैं. टीकाकरण को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ से कहा गया कि वह आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें.

Next Article

Exit mobile version