profilePicture

आपका सेवक बन कर काम करूंगा : रजी अहमद

10 हैज8 में पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, रजी अहमद व अन्य.हजारीबाग. सीपीआइ के पूर्व सांसद सह राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता तथा पार्टी के प्रत्याशी रजी अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण किया. ये लोग कटकटमसांडी तथा कटकमदाग के मतदाताओं से मिले. उनकी समस्याओं को सुना. समाधान करने का आश्वासन दिया. श्री मेहता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

10 हैज8 में पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, रजी अहमद व अन्य.हजारीबाग. सीपीआइ के पूर्व सांसद सह राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता तथा पार्टी के प्रत्याशी रजी अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण किया. ये लोग कटकटमसांडी तथा कटकमदाग के मतदाताओं से मिले. उनकी समस्याओं को सुना. समाधान करने का आश्वासन दिया. श्री मेहता ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. जो सरकार बनी राज्य की संपदा को लूटने का काम किया. आम लोगों के हालात जस के तस हैं. जनता बिजली,पानी, सड़क व मूलभूत समस्याओं को लेकर परेशान है. रजी अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी की जीत हुई तो आप सबका सेवक बन कर काम करूंगा. आपके हर सुख-दुख में साथ रहूंगा. जनता का आपार स्नेह हमें मिल रहा है. इसका लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version