13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार मामले सलटाने का लक्ष्य : जिला जज

10हैज11में- जानकारी देते जिला जज नागेश्वर प्रसाद .हजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग में दो अक्तूबर से चल रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का समापन छह दिसंबर को होगा. इस दिन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं. सोमवार को जिला जज […]

10हैज11में- जानकारी देते जिला जज नागेश्वर प्रसाद .हजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग में दो अक्तूबर से चल रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का समापन छह दिसंबर को होगा. इस दिन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं. सोमवार को जिला जज ने तैयारी से संबंधित जानकारी अपने कक्ष में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मुकदमों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है. अधिक से अधिक वाद सलटाये जायंे इसके लिए 30 से अधिक बैच बनाये गये हंै. प्रचार-प्रसार का व्यापक प्रबंध किया गया है. सुदूरवर्ती गांवों तक बैनर,पोस्टर, हैंड बिल समेत अन्य माध्यमों से लोगों तक सूचना भेजा जा रहा है.जिला प्रशासन कर रही है मोनेटरिंग : जिला जज ने कहा कि सरकारी विभागों से जुड़े मुकदमों के अधिक से अधिक मामले सलटाये जाये, इसके लिए उपायुक्त, एसपी समेत वरीय पदाधिकारी विभागों को नेशनल लोक अदालत में पहुंचने के लिए निर्देश दिया है. वन विभाग, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग, नगर पार्षद, श्रम, माप-तोल, न्यूनतम मजदूरी के मामले लोक अदालत में सलटाये जायेंगे.सभी थानों में मध्यस्थता केंद्र : जिला जज नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सभी थाने में मध्यस्थता केंद्र खोला गया है. हिदायत दिया गया है कि छोटे-मोटे बातों के लिए प्राथमिकी दर्ज करने से पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जाये. सुलह होने के बाद पूरी जानकारी सिविल कोर्ट को उपलब्ध कराये. इस मामले की देखरेख के लिए रामगढ़ में डीएसपी अशोक कुमार और हजारीबाग में डीएसपी सतीश चंद्र झा को नोड्ल पदाधिकारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें