अलामा इकबाल की जयंती मनायी
चौपारण. प्रखंड के मुनअम पब्लिक में सोमवार को अलामा इकबाल की जयंती मनायी गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वकील अहमद ने किया.संचालन शमशुल आलम ने किया.कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इकबाल साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. तभी देश और समाज का भला होगा. […]
चौपारण. प्रखंड के मुनअम पब्लिक में सोमवार को अलामा इकबाल की जयंती मनायी गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वकील अहमद ने किया.संचालन शमशुल आलम ने किया.कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इकबाल साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. तभी देश और समाज का भला होगा. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं के अलावा काफी संख्या में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भाग लिया.