वर्षा योग निष्ठापन संपन्न

हजारीबाग. बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर में पूज्य मुनीश्री 108 श्री शुभम कीर्ति जी महाराज का वर्षा योग निष्ठापन हुआ. चित्र अनावरण गया समाज द्वारा किया गया. दीप प्रज्जवलन साडम गोमिया पेटरवार जैन समाज द्वारा किया गया. मंगला चरण नीरज पाटोदी व दिलीप अजमेरा द्वारा किया गया. कलश निष्ठापन ज्ञानचंद, पवन कुमार अजमेरा के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

हजारीबाग. बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर में पूज्य मुनीश्री 108 श्री शुभम कीर्ति जी महाराज का वर्षा योग निष्ठापन हुआ. चित्र अनावरण गया समाज द्वारा किया गया. दीप प्रज्जवलन साडम गोमिया पेटरवार जैन समाज द्वारा किया गया. मंगला चरण नीरज पाटोदी व दिलीप अजमेरा द्वारा किया गया. कलश निष्ठापन ज्ञानचंद, पवन कुमार अजमेरा के घर गाजे-बाजे के साथ पहुंचाया गया. बाहर से आये अतिथियों का सम्मन समाज के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा व महामंत्री भागचंद लोहाडि़या ने किया. महाराज श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि वर्षा योग श्रावक एवं साधु दोनों के लिए पूजन, तप, साधना व संयम का अवसर है. मीडिया प्रभारी विजय लोहडि़या ने बताया कि इस समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालु कुछ न कुछ नियम-संयम अवश्य ग्रहण करते हैं. जिससे यह संयम का पर्व श्रद्धालुओं के हृदय परिवर्तन का आधार बन जाता है.

Next Article

Exit mobile version