नामांकन की तैयारी जुटे उम्मीदवार
हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर दलों के घोषित व निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. उम्मीदवार को एक नया बैंक एकाउंट खुलवाना है. राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा,कांग्रेस, सीपीआइ,सीपीएम,एनसीपी,बसपा हैं. क्षेत्रीय पार्टी झामुमो, राजद, झाविमो और आजसू है. इसके अलावे सभी राजनीतिक दल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे. दूसरे राज्यों में मान्यता […]
हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर दलों के घोषित व निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. उम्मीदवार को एक नया बैंक एकाउंट खुलवाना है. राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा,कांग्रेस, सीपीआइ,सीपीएम,एनसीपी,बसपा हैं. क्षेत्रीय पार्टी झामुमो, राजद, झाविमो और आजसू है. इसके अलावे सभी राजनीतिक दल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे. दूसरे राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न चुनाव आयोग की सिफारिश पर संबंधित दल के उम्मीदवार को मिल सकता है. इसमें जदयू, सपा, सीपीआइ एमएल तथा अन्य दल शामिल हैं. चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों का नामांकन शुल्क 10 हजार रुपये निर्धारित किया है. एस/ एसटी के उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र जमा करते हैं तो उन्हें नामांकन शुल्क पांच हजार रुपये लगेगा. राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलांे के उम्मीदवार का नामांकन फार्म में प्रस्तावक एक होगा. निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 प्रस्तावक देना होगा. सभी उम्मीदवार नामांकन संबंधी कागजात ठीक करने में लग गये हैं.