बरही विधानसभा में नामांकन को लेकर सभी दलों मंे सक्रियता बढ़ी
19 नवंबर को अकेला,मनोज और योगेंद्र और 17 नवंबर को साबी देवी का नामांकननामांकन के साथ ताकत का भी प्रदर्शन होगापदमा. बरही विधानसभा में सभी प्रमुख दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने विधायक उमाशंकर अकेला यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मनोज कुमार यादव, आजसू छोड़ झामुमो का दामन […]
19 नवंबर को अकेला,मनोज और योगेंद्र और 17 नवंबर को साबी देवी का नामांकननामांकन के साथ ताकत का भी प्रदर्शन होगापदमा. बरही विधानसभा में सभी प्रमुख दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने विधायक उमाशंकर अकेला यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मनोज कुमार यादव, आजसू छोड़ झामुमो का दामन थामनेवाली साबी देवी को झामुमो ने टिकट दिया है. झारखंड विकास मोरचा ने योगेंद्र प्रताप सिंह,समाजवादी पार्टी भुवनेश्वर यादव और बसपा ने संतोष रविदास को उम्मीदवार बनाया है. बरही विधानसभा में 14 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्रमुख दल के उम्मीदवारों ने नामांकन तिथि की घोषणा कर दी है. 19 नवंबर को भाजपा के उमाशंकर अकेला,कांग्रेस के मनोज कुमार यादव और झाविमो के योगेंद्र प्रताप सिंह बरही अनुमंडल में नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं झामुमो प्रत्याशी साबी देवी 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन तिथि की घोषणा होते ही सभी दलों के प्रमुख कार्यकर्ता नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. नामांकन के बहाने सभी प्रमुख दल अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जनता को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. ताकत प्रदर्शन के लिए कोई भी दल कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहता.