विकास के लिए वोट करेंगे युवा
इचाक . पुराना काली मंडा के प्रांगण में युवा संघ इचाक की बैठक चुनाव को लेकर हुई. युवाओं ने इस बार कोरा आश्वासन को लेकर वोट मांगने वाले नेताओं को सबक सिखाने का निर्णय लिया. संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इचाक की जनता सड़क, स्टैंड, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसी कई समस्याओं से […]
इचाक . पुराना काली मंडा के प्रांगण में युवा संघ इचाक की बैठक चुनाव को लेकर हुई. युवाओं ने इस बार कोरा आश्वासन को लेकर वोट मांगने वाले नेताओं को सबक सिखाने का निर्णय लिया. संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इचाक की जनता सड़क, स्टैंड, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसी कई समस्याओं से जूझते आ रही है. स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने इन समस्याओं के समाधान का प्रयास नहीं किया. इस चुनाव में विकास के लिए वोट किया जायेगा. जो नेता यहां के समस्याओं के प्रति सच्चा वादा करेगा उसे ही समर्थन देंगे. बैठक को राहुल सिन्हा, महेश वैध, गौतम कुमार, रूपेश कुमार समेत अन्य युवकों ने अपनी बातों को रखा. बैठक की अध्यक्षता प्रीतम सिंह ने की. इसमें कुटुम सुकरी, परासी, लोहारटोली, गूंजा, कारीमाटी, बरवां, अलौंजा, करियातपुर, मोकतमा समेत कई गांव के युवक शामिल हुए. बैठक में युवाओं का समर्थन इचाक टैक्सी स्टैंड ड्राइवर संघ के लोगों ने किया. बैठक में रोहन, दुर्गेश, मुकेश, रंजन, संजीत, छोटू, रमेश, मुकेश, बादल, शशि, सुमित, अनीष सहित अन्य शामिल थे.