चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 36 व्यक्ति चिह्नित
हजारीबाग. विधानसभा चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 36 व्यक्तियों पर सीआरपीसी धारा के तहत व्यक्तिगत बांड थाना में संधारित किये गये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाइसेंस प्राप्त 279 शस्त्र जमा किये गये. सीआरपीसी धारा के तहत 51 मामले दर्ज किये गये. गैर जमानती 329 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. 411 […]
हजारीबाग. विधानसभा चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 36 व्यक्तियों पर सीआरपीसी धारा के तहत व्यक्तिगत बांड थाना में संधारित किये गये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाइसेंस प्राप्त 279 शस्त्र जमा किये गये. सीआरपीसी धारा के तहत 51 मामले दर्ज किये गये. गैर जमानती 329 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. 411 मामले लंबित हैं. चुनाव को लेकर जिले में सात चेकपोस्ट बनाया गया है, जो आचार संहिता उल्लंघन के कार्यों पर कड़ी नजर रखेगी. विभिन्न पार्टियों पर मामला दर्ज : आचार संहिता उल्लंघन के तहत 20 मामले दर्ज किये गये हैं. इसके तहत झामुमो पर दो, भाजपा पांच, झाविमो छह, समाजवादी पार्टी एक, सीपीआइ एक, आजसू चार और कांग्रेस पर दो मामले दर्ज किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सरकारी विभागों, स्कूल, कॉलेज तथा आम नागरिकों से रन फोर वोट कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. रन फोर वोट कार्यक्रम 14 नवंबर को प्रात: सात बजे प्रारंभ होगा. कार्यक्रम कनहरी हील से प्रारंभ होकर हजारीबाग स्टेडियम पहुंचेगी.
