ओके… पदमा के 43 गांव में ट्रांसफारमर लगवाया: अकेला
12 पदमा 1 में- जन संपर्क करते उमाशंकर अकेला.पदमा. भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव ने रोमी व बिहारी पंचायत में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पदमा प्रखंड के 43 गांव में ट्रांसफारमर लगवाया, पदमा सब स्टेशन […]
12 पदमा 1 में- जन संपर्क करते उमाशंकर अकेला.पदमा. भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव ने रोमी व बिहारी पंचायत में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पदमा प्रखंड के 43 गांव में ट्रांसफारमर लगवाया, पदमा सब स्टेशन का उदघाटन करवाया, सैकड़ों चापाकल, पीसीसी सड़क बनवाया. उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से रोमी से मझगावां तक जर्जर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवायी है. कहा कि इस बार राज्य में नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन पर भाजपा की बहुमत सरकार बनेगी. मैं इससे कई गुणा विकास करके दिखाऊंगा. मौके पर राजेंद्र मेहता, अजय मेहता, उपेंद्र मेहता, सुरेंद्र गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.