बरकट्ठा क ो आदर्श ग्राम विस बनाऊंगा: बटेश्वर
12 इचाक 3 -कार्यकर्ताओं के साथ बटेश्वर मेहता.इचाक.बरकट्ठा सीट से जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने इचाक प्रखंड के कई गांवों चुनावी जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने इचाक बाजार, करियातपुर, मंगूरा,अलौंजा, असिया, देवकुली, पुनाई, लुंदरू समेत अन्य गांवों में मतदाताओं से मिल वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से जनता […]
12 इचाक 3 -कार्यकर्ताओं के साथ बटेश्वर मेहता.इचाक.बरकट्ठा सीट से जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने इचाक प्रखंड के कई गांवों चुनावी जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने इचाक बाजार, करियातपुर, मंगूरा,अलौंजा, असिया, देवकुली, पुनाई, लुंदरू समेत अन्य गांवों में मतदाताओं से मिल वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से जनता के बीच रह कर विकास का काम किया हूं, जिसे जनता जान रही है. आपका सहयोग मिला, तो बरकट्ठा क ो आदर्श ग्राम विस बनाऊंगा.मौके पर जिप सदस्य उमेश कुमार मेहता, पूर्व प्रमुख अयोध्या प्रसाद मेहता, जयनारायण मेहता, अर्जुन मेहता, संतोष सिंह, मनोज मेहता, संजय मेहता, वसंत मेहता, राम किशोर मेहता, रामप्रकाश मेहता समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.