सात वारंटी गिरफ्तार, जेल
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने अभियान चला कर सात वारंटियांे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने किया. वारंटियों में ग्राम बरकनगांगो निवासी भिखन मियां, राजकुमार सिंह, रामनाथ पंडित, ग्राम गयपहाड़ी निवासी सरयू महतो, ग्राम कलहाबाद निवासी हरेंद्र महतो, ग्राम चुगलामो निवासी तुलसी चौधरी तथा ग्राम बरवां […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने अभियान चला कर सात वारंटियांे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने किया. वारंटियों में ग्राम बरकनगांगो निवासी भिखन मियां, राजकुमार सिंह, रामनाथ पंडित, ग्राम गयपहाड़ी निवासी सरयू महतो, ग्राम कलहाबाद निवासी हरेंद्र महतो, ग्राम चुगलामो निवासी तुलसी चौधरी तथा ग्राम बरवां निवासी जागेश्वर पासवान शामिल है.