चार अलग-अलग मामले दर्ज

कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना और पेलावल ओपी में बुधवार को चार अलग-अलग मामला दर्ज किये गये. सुकरी मुंडा (पति- स्व विंदु मुंडा, पिपराही छलटा कटकमसांडी) ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें चतरा, पत्थलगड्डा गांव के समसुल हक को आरोपी बनाया है. दूसरा कठौतिया गांव के सूमी देवी (पति- करमा मुंडा) ने मारपीट छेड़खानी व जाति सूचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना और पेलावल ओपी में बुधवार को चार अलग-अलग मामला दर्ज किये गये. सुकरी मुंडा (पति- स्व विंदु मुंडा, पिपराही छलटा कटकमसांडी) ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें चतरा, पत्थलगड्डा गांव के समसुल हक को आरोपी बनाया है. दूसरा कठौतिया गांव के सूमी देवी (पति- करमा मुंडा) ने मारपीट छेड़खानी व जाति सूचक शब्द का मामला दर्ज कराया है. जिसमें गांव के हीरामन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, रंजीत यादव, सुभाष यादव, किशोरी साव, दिलीप प्रसाद, लालजी राणा, सुंदर राणा, भुवनेश्वर मेहता को आरोपी बनाया है. जलमा गांव के विजय राम ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. जिसमें ट्रेकर जेएच-02सी/3334 के चालक को आरोपी बनाया है. चौथा कटकमसांडी टू के प्राचार्य विजय कुमार मसीह ने अज्ञात के खिलाफ आठ बोटा शीशम के लकड़ी चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. सभी मामलों की जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version