स्टेप डिलीवरी निविदा को लेकर आमरण अनशन

हजारीबाग : पीडीएस दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने वाली स्टेप डिलेवरी सिस्टम की निविदा का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है. तीन माह गुजरने के बाद भी नयी निविदा नहीं निकाली गयी है. जिसे लेकर विष्णुगढ़ के रंजीत कुमार गुप्ता अपने साथियों के साथ डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं. इन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

हजारीबाग : पीडीएस दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने वाली स्टेप डिलेवरी सिस्टम की निविदा का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है. तीन माह गुजरने के बाद भी नयी निविदा नहीं निकाली गयी है.

जिसे लेकर विष्णुगढ़ के रंजीत कुमार गुप्ता अपने साथियों के साथ डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं. इन्होंने निविदा निकालने के लिये आयुक्त, उपायुक्त, एसडीओ को कई बार पत्र लिखा है. बावजूद इसके खाद्य निगम की ओर से निविदा प्रकाशित नहीं की गयी. अपने पत्र में रंजीत कुमार ने कहा कि निविदा 2013-14 का निकाला जाना है.

जबकि झारखंड के चतरा,गिरिडीह, रामगढ़ आदि जिलों में निविदा निकाला जा चुका है. अनिल सिंह, भुवनेश्वर पटेल, मिथिलेश सिंह, बटेश्वर मेहता, श्यामसुंदर सिंह, राजीव सिंह, सत्येंद्र सिंह, यमुना सिंह, राकेश सिंह, अशोक पांडेय, कृष्ण मुरारी सिंह, सुनील कुमार मेहता, सुमित कुमार वर्मा, विजय सिंह, श्रवण कुमार मेहता,तिलक कुमार मेहता सहित अन्य लोगों ने धरना का समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version