कटकमसांडी में 40 बूथों का निरीक्षण
कटकमसांडी. कटकमसांडी बीडीओ गुलाम शमदानी ने 40 बूथों का निरीक्षण गुरुवार को किया. बिजली, पानी, कुरसी, टेबल व चुनाव से संबंधित सुविधाओं की जांच की. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश उड़न दस्ता टीम को दिया. पेलावल ओपी चेकिंग पोस्ट की भी जांच की. बीडीओ ने कहा कि रात में पर्याप्त […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी बीडीओ गुलाम शमदानी ने 40 बूथों का निरीक्षण गुरुवार को किया. बिजली, पानी, कुरसी, टेबल व चुनाव से संबंधित सुविधाओं की जांच की. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश उड़न दस्ता टीम को दिया. पेलावल ओपी चेकिंग पोस्ट की भी जांच की. बीडीओ ने कहा कि रात में पर्याप्त बल चेकिंग पदाधिकारी को नहीं मिलने से जांच में कठिनाई हो रही है.