झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद का स्वागत
13 बीकेटी 1 में झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद का स्वागत करते लोग. बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को झारखंड पार्टी क ा उम्मीदवार बनाया गया है. ये टिकट लेकर गुरुवार को बरकट्ठा पहुंचे. राजेंद्र प्रसाद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. ग्राम सक्रेज से सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार काफिला के साथ राजेंद्र […]
13 बीकेटी 1 में झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद का स्वागत करते लोग. बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को झारखंड पार्टी क ा उम्मीदवार बनाया गया है. ये टिकट लेकर गुरुवार को बरकट्ठा पहुंचे. राजेंद्र प्रसाद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. ग्राम सक्रेज से सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार काफिला के साथ राजेंद्र प्रसाद सूर्यकुंड स्थित मंदिर,दुर्गा मंदिर तथा बुढि़या माता मंदिर जा कर माथा टेक और आशीर्वाद लिया. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि लोगों की इच्छा पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे सभी वगार्ें के साथ-साथ युवकों का पूर्ण सहमत प्राप्त है. स्वागत करनेवालों में मनोहर चौधरी,सुनील चौधरी, जयश्री प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद,युगल रजक,मनोज चौधरी, हेमराज प्रसाद,संतोष कुमार,लालमोहन प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
