झामुमो प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
13 हैज 80 कार्यकर्ताओं के साथ साबी देवी. चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. साबी देवी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कहा कि बरही विधानसभा की जनता का अभारी हूं. जिन्होंने दुख की बेला में साथ देकर चुनाव लड़ने के लिए पे्ररित किया […]
13 हैज 80 कार्यकर्ताओं के साथ साबी देवी. चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. साबी देवी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कहा कि बरही विधानसभा की जनता का अभारी हूं. जिन्होंने दुख की बेला में साथ देकर चुनाव लड़ने के लिए पे्ररित किया है. एक मौका दीजिए आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी. सभी वर्ग के लोगों के साथ लेकर बरही का विकास करूंगी. झामुमो जाति, धर्म व संप्रदाय की राजनीतिक नहीं करती है. झामुमो झारखंड के विकास की राजनीति करती है. उनके साथ फोल्टेन खान,गणपत भगत,प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर,बालेश्वर साव,प्रमोद नायक,सीताराम साव,छोटू ठेकेदार,शंकर साव,साहू समाज के प्रवक्ता महेंद्र साव,बीरबल साव,नरेंद्र पांडेय,शत्रुधन सिंह,रीना देवी,राखी सिंह,रिंकू देवी आदि शामिल थे.