सीपीआइ प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
13हैज7 में- जनसंपर्क करते रजी अहमद. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट के सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने सदर तथा कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. सदर प्रखंड के झुमरा बाजार में आमसभा हुई. अध्यक्षता सुरेश कुशवाहा ने व संचालन एम हक भारती ने की. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद […]
13हैज7 में- जनसंपर्क करते रजी अहमद. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट के सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने सदर तथा कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. सदर प्रखंड के झुमरा बाजार में आमसभा हुई. अध्यक्षता सुरेश कुशवाहा ने व संचालन एम हक भारती ने की. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद के पक्ष में समर्थन मांगा. रजी अहमद ने कहा कि यहां के किसान और मजदूरों के लिए काम करेंगे. नरेश कुशवाहा, अब्दुल मजीद अंसारी, नसीर अंसारी, उमाकांत रजक, विनोद पांडेय, रफीक अंसारी, सेराज अंसारी ने भी संबोधित किया.