नेशनल लोक अदालत छह को
हजारीबाग. व्यवहार न्यायालय परिसर में छह दिसंबर को नेशनल लोक अदालत लगेगा. इसमें सुलहनीय वादों का निबटारा किया जायेगा. ऐसे मामलों पर भी सुनवाई होगी, जो अभी तक कोर्ट नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति वाद, भू-अर्जन, श्रम अधिनियम, वैवाहिक मुकदमे, लंबित 107, 144, नीलाम पत्र, मनरेगा, बिजली, बीएसएनएल से जुड़े […]
हजारीबाग. व्यवहार न्यायालय परिसर में छह दिसंबर को नेशनल लोक अदालत लगेगा. इसमें सुलहनीय वादों का निबटारा किया जायेगा. ऐसे मामलों पर भी सुनवाई होगी, जो अभी तक कोर्ट नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति वाद, भू-अर्जन, श्रम अधिनियम, वैवाहिक मुकदमे, लंबित 107, 144, नीलाम पत्र, मनरेगा, बिजली, बीएसएनएल से जुड़े मुकदमों का निबटारा होगा.