एनसीपी के प्रयाग प्रसाद ने किया जनसंपर्क
हजारीबाग. एनसीपी के सदर विधानसभा प्रभारी प्रयाग प्रसाद ने कटकमसांडी के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने ढौठवा, शाहपुर, उंडा तार, कोनहर, गुर्री, मारीगढ़ा, डिबल बांध, हरहद गांव में जाकर जनसंपर्क किया. ग्रामीणों से एनसीपी के लिए समर्थन मांगा. जनसंपर्क में प्रदेश सचिव शिवनारायण सिंह, अनूप सिंह, मुखिया नंदलाल साव, अमृत राम, प्रभु राम, नौशाद […]
हजारीबाग. एनसीपी के सदर विधानसभा प्रभारी प्रयाग प्रसाद ने कटकमसांडी के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने ढौठवा, शाहपुर, उंडा तार, कोनहर, गुर्री, मारीगढ़ा, डिबल बांध, हरहद गांव में जाकर जनसंपर्क किया. ग्रामीणों से एनसीपी के लिए समर्थन मांगा. जनसंपर्क में प्रदेश सचिव शिवनारायण सिंह, अनूप सिंह, मुखिया नंदलाल साव, अमृत राम, प्रभु राम, नौशाद आलम, पप्पू कुमार, रामरतन कुशवाहा, बाबूलाल राणा, कमल साव आदि शामिल थे.