नेरकी पंचायत में बीमारी से दर्जनों की मौत

13हैज51में- नेरकी गांव 13हैज52में- इलाज करते चिकित्सक के टीमविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के नेरकी पंचायत में एक से डेढ़ माह के बीच बीमारी से कई लोगों की मौत हो जाने की खबर है. अब भी 50 से अधिक लोग पीडि़त हैं. मरने की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है. बीमारी के चपेट में रंगामाटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

13हैज51में- नेरकी गांव 13हैज52में- इलाज करते चिकित्सक के टीमविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के नेरकी पंचायत में एक से डेढ़ माह के बीच बीमारी से कई लोगों की मौत हो जाने की खबर है. अब भी 50 से अधिक लोग पीडि़त हैं. मरने की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है. बीमारी के चपेट में रंगामाटी, नेरकी, नेरकीखुर्द, पिपरा एवं बोरो गांव के लोग हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के साथ बुखार होने एवं सर दर्द होता है. इलाज के लिए गांव से बाहर ले जाने के क्रम में कई लोगों की मौत रास्ते में ही हो गयी. ग्रामीण ओझागुणी पर भी विश्वास करते हैं. नेरकी पंचायत विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से 23 किलोमीटर की दूरी पर विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग में जंगल के बीच है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में गयी. रक्त संग्रह कर जांच किया. कुआं में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि प्रभावित गांव के मरीजों का रक्त लिया गया है इसकी जांच करायी गयी है. चार लोगों में मलेरिया पॉजेटिव पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version