गांव को शहरी विकास योजना का लाभ दिलायेंगे : मनीष
13हैज6 में- भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का स्वागत करते मुखिया. हजारीबाग/ दारू. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के लाखे, अमृतनगर, सिंघानी, केसुड़ा मोड़, सिलवार, मेरू और दारू प्रखंड के झुमरा और दारू में जनसंपर्क अभियान चलाया. सभी चौक-चौराहों पर स्थानीय जनता से समर्थन मांगा. करवेकला पंचायत की मुखिया यशोदा देवी समेत जगह-जगह पर […]
13हैज6 में- भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का स्वागत करते मुखिया. हजारीबाग/ दारू. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के लाखे, अमृतनगर, सिंघानी, केसुड़ा मोड़, सिलवार, मेरू और दारू प्रखंड के झुमरा और दारू में जनसंपर्क अभियान चलाया. सभी चौक-चौराहों पर स्थानीय जनता से समर्थन मांगा. करवेकला पंचायत की मुखिया यशोदा देवी समेत जगह-जगह पर लोगों ने प्रत्याशी का स्वागत किया. दारू में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. श्री जायसवाल ने कहा कि यदि मैं चुनाव जीता तो सभी गांव को शहरी विकास योजना का लाभ दिलायेंगे. स्कूल में शिक्षा और अस्पताल में डॉक्टर मौजूद रहे यह प्राथमिकता होगी. सदर प्रखंड अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, दारू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, रामचंद्र साव, दशरथ साव, रंजीत सिंह, नीरज पाठक, रणधीर पांडेय, लखपति साव, शंकरचंद पाठक, बैजनाथ सिंह, नुनूलाल, रंजीत सिन्हा, कपिलदेव तिवारी, सेराजउद्दीन, जयनारायण सत्यार्थी, प्रमोद कुशवाहा, योगेंद्र प्रसाद समेत कई लोग जनसंपर्क में शामिल हुए. भाजपा नगर निकाय जिला कमेटी की बैठक राजेश कपूर की अध्यक्षता में हुई. मीडिया प्रभारी सुमन कुमार पप्पू, जिला महामंत्री रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि मनीष जायसवाल की जीत के लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करें.