कोयला लदे दो ट्रक जब्त
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पुलिस ने थाना गेट के पास जांच के क्रम में कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि ट्रक नंबर (जेएच12इ/1349) और (जेएच02एक्स/5479) को जब्त किया गया है. चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में दोनों ट्रक मालिक एवं चालक […]
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पुलिस ने थाना गेट के पास जांच के क्रम में कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि ट्रक नंबर (जेएच12इ/1349) और (जेएच02एक्स/5479) को जब्त किया गया है. चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में दोनों ट्रक मालिक एवं चालक के अलावा मां तारा कोल कंपनी लिमिटेड के मालिक, साझेदार एवं प्रबंधक के विरुद्ध मामाला दर्ज किया गया है.