मतदाता जागरूकता साइकिल रैली

बरही. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरही में साइकिल रैली निकाली गयी. बरही एसडीओ हर्षिका सिंह, डीएसपी अविनाश कुमार, सीओ संजय कुमार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता सहित परियोजना कन्या उच्च विद्यालय व +2 उच्च विद्यालय बरही की छात्राएं व शिक्षक साइकिल रैली में शामिल हुए. रैली बरही प्रखंड मैदान से निकला. प्रमुख मार्गों से होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

बरही. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरही में साइकिल रैली निकाली गयी. बरही एसडीओ हर्षिका सिंह, डीएसपी अविनाश कुमार, सीओ संजय कुमार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता सहित परियोजना कन्या उच्च विद्यालय व +2 उच्च विद्यालय बरही की छात्राएं व शिक्षक साइकिल रैली में शामिल हुए. रैली बरही प्रखंड मैदान से निकला. प्रमुख मार्गों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय गयी. अनुमंडल कार्यालय से वापस होकर पुन: चौक बाजार व कॉलोनी का चक्कर लगाया गया. छात्र-छात्राएं सभी को नौ दिसंबर को मतदान करने का आह्वान कर रहे थे. परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत पांडेय, +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार झा, शिक्षक हरे राम पांडेय, उमेश कुमार, राजकिशोर प्रसाद, कैलाश सिंह, मुखिया सुमन देवी, वार्ड सदस्य बलराम केसरी, जीपीएस अनुग्रह नारायण एक्का, बीएओ शिवाजी सिंह, व्यापार संघ के मनोज केसरी आदि रैली में शामिल थे.