चुनाव की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक
बरही. झामुमो की बरही विधानसभा स्तरीय बैठक बरही हाउस में हुई. अध्यक्षता झामुमो के बरही विधानसभा की प्रभारी साबी देवी ने की. बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ. साबी देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास राष्ट्रीय पार्टी नहीं क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है. विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र के […]
बरही. झामुमो की बरही विधानसभा स्तरीय बैठक बरही हाउस में हुई. अध्यक्षता झामुमो के बरही विधानसभा की प्रभारी साबी देवी ने की. बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ. साबी देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास राष्ट्रीय पार्टी नहीं क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है. विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैंने साबी देवी को समर्थन दिया. साबी देवी ने समर्थन के लिए विनोद विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया. बैठक में स्व तिलेश्वर साहू के पुत्र मेघनाथ साहू, जमीरउद्दीन, मुकुंद साव, प्रभु नारायण सिंह, फोलटेन खां, बिरजू राणा, हेलाल अख्तर, संतोष कुशवाहा, बीके शर्मा, एएन सिंह, आशिक अंसारी, अली हैदर, मनोज पासवान, कार्तिक पासवान, महेंद्र राणा, आदित्य राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.