मतदाता जागरूकता अभियान
चलकुशा. प्रखंड में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, संकल्प पत्र, अपील पत्र, 40 बूथों के बीएलओ के बीच बांटा गया. इसमें बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि अपील पत्र में मतदाताओं से परची रिसिव करा कर उन्हें जागरूक किया जायेगा. जिससे शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं बिना भय, लालच के राष्ट्रहित में मतदान […]
चलकुशा. प्रखंड में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, संकल्प पत्र, अपील पत्र, 40 बूथों के बीएलओ के बीच बांटा गया. इसमें बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि अपील पत्र में मतदाताओं से परची रिसिव करा कर उन्हें जागरूक किया जायेगा. जिससे शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं बिना भय, लालच के राष्ट्रहित में मतदान करेंगे. पूरे प्रखंड में 500 पोस्टर, 20 हजार संकल्प पत्र, 3500 अपील पत्र बांटे गये.