लीड… संतुलित औद्योगिक विकास का पक्षधर हूं : जयंत सिन्हा
भाजपा नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया15हैज31में- घोषणा पत्र जारी करते केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मनीष जायसवाल, दीपक प्रकाश समेत भाजपा नेता हजारीबाग. भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अटल भवन में भाजपा का जन घोषणा पत्र 2014 का विमोचन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, […]
भाजपा नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया15हैज31में- घोषणा पत्र जारी करते केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मनीष जायसवाल, दीपक प्रकाश समेत भाजपा नेता हजारीबाग. भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अटल भवन में भाजपा का जन घोषणा पत्र 2014 का विमोचन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिन्हा, जिलाध्यक्ष टुनु गोप, नगर अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा समेत कई भाजपा नेताओं ने घोषणा पत्र की प्रति जनता के सामने लाया. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें सुशासन, विकास, विधि व्यवस्था, समाज कल्याण, औद्योगिक विकास शामिल है. राज्य सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त विकास प्राथमिकता होगी. झारखंड बनने के बाद भ्रष्टाचार एक बीमारी के रूप में पनपी. भाजपा की सरकार बनी तो जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि जनता के हित में विकास के कार्य किये जायेंगे. राज्य में बिजली, सड़क, पेयजल सुविधा को दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाकों में शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते. ऐसे क्षेत्रों की विधि व्यवस्था ठीक की जायेगी. भाजपा में कई प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होने से उनके मार्गदर्शन में विधि व्यवस्था बहाल करने में मदद मिलेगी. अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में सोशल सर्विसेज काफी कम है. लोगों का पहचान पत्र बना कर भाजपा सरकार बेसिक सोशल सर्विस शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों के स्वास्थ्य पर काम किया जायेगा. भाजपा संतुलित औद्योगिक विकास का पक्षधर है. उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुमत सरकार बनी तो राज्य में मौजूद खनिज संपदाओं को निर्यात करने के बजाय यहां के बनें सामान को निर्यात करने पर जोर दिया जायेगा. इससे राज्य में औद्योगिकीकरण को जोर मिलेगा. ई कोल ब्लॉक नीलाम का पैसा राज्य को मिलेगा : जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार झारखंड के कोल ब्लॉक के नीलामी की राशि राज्य को देगी. राज्य इस राशि को जनता के हित में खर्च कर सकेगी. इस राशि पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होगा. इससे राज्य के विकास में गति आयेगी. हजारीबाग में जल्द चलेगी रेल : मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से बात किया हूं. रेलवे के सीआरएस ने हजारीबाग रेलवे का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि इसमें सीआरएस ने तिलैयाडैम के पास सुरक्षा मानकों को लेकर तीन ओवरब्रिज व तीन पुल पर सेफ्टी को ध्यान में रख कर विटो कर दिया. रेलवे के सीआरएस में इन ओवरब्रिज व पुल को जल्द मरम्मत करने का आदेश दिया है. तब जाकर हजारीबाग में रेलवे का मार्ग प्रशस्त होगा. पदमा साईं सेंटर विधि व्यवस्था को लेकर चालू नहीं हुआ : मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि स्पोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने पदमा साईं सेंटर का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान ऑथिरिटी ने लॉ एन ऑर्डर को लेकर साईं सेंटर को चालू करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि साईं सेंटर का भवन भी खंडहर बनता जा रहा है. मरम्मत की के लिए 25 से 30 करोड़ की जरूरत है. भाजपा की सरकार इसके लिए बजट की व्यवस्था कर रही है. राज्य सरकार इसे स्पोर्ट सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.