सड़क दुर्घटना में एक की मौत
कटकमसांडी. कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर छड़वा डैम के पास सड़क दुर्घटना हुई. इसमें कंडसार नवादा गांव के मो वली मियां 70 वर्ष की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. पीडि़त परिवार को आजसू नेता संजय ने सहायता पहुंचाया. इधर कंडसार मुखिया वीणा […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर छड़वा डैम के पास सड़क दुर्घटना हुई. इसमें कंडसार नवादा गांव के मो वली मियां 70 वर्ष की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. पीडि़त परिवार को आजसू नेता संजय ने सहायता पहुंचाया. इधर कंडसार मुखिया वीणा देवी, रामकुमार मेहता ने सरकारी सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है.