गोरहर के समीप सड़क दुर्घटना दो मरे, छह घायल
बरकट्ठा. गोरहर गांव के समीप हुई सड़क हादसे में दो लोगांे की मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार रात दो बजे के करीब जीटी रोड पर हुई. आंध्रप्रदेश से कोलकाता से जा रही टूरिस्ट यात्री वाहन सड़क के किनारे खड़े ट्रक को धक्का मार दिया. दुर्घटना में […]
बरकट्ठा. गोरहर गांव के समीप हुई सड़क हादसे में दो लोगांे की मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार रात दो बजे के करीब जीटी रोड पर हुई. आंध्रप्रदेश से कोलकाता से जा रही टूरिस्ट यात्री वाहन सड़क के किनारे खड़े ट्रक को धक्का मार दिया. दुर्घटना में रमेश नायडू 42 वर्ष (पिता श्रीराम मोहती) ग्राम उकरी, राज मंडल तथा अल अपल नायडू (40 वर्ष) पिता सितम नायडू ग्राम पुनू घुटू वालसा, राज मंडलम, जिला सिकरलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि जडू सावेती नायडू (40 वर्ष) पिता मसाला नायडू ग्राम पुकरी बेराराजम, याचंती सांचा राव (40 वर्ष) पिता सोबिया राव, बोनू गुरू मोहती (45 वर्ष) पिता टनटिया मोहती दोनों ग्राम मालीवालसा, सोमला अफलसम नायडू (43 वर्ष) पिता जगन मोहन राव ग्राम टुकरी थाना राजन तथा चिंता अपल नायडू (40 वर्ष) पिता पेनसिया नायडू ग्राम जगल पेटा, साहस अपेहरीश (40 वर्ष) पिता लक्ष्मण राव ग्रा टुकरी,राजन आंध्रा प्रदेश निवासी घायल हो गये. सभी घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. गोरहर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.