कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने किया जनसंपर्क
15हैज35में- जनसंपर्क करतीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी.हजारीबाग/ केरेडारी. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने केरेडारी और पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. केरेडारी, पाली, खपिया, जोको समेत कई गांवांे में मतदाताओं से समर्थन मांगा. निर्मला देवी ने कहा कि योगेंद्र साव ने जो विकास का काम किया है. उसे जनता […]
15हैज35में- जनसंपर्क करतीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी.हजारीबाग/ केरेडारी. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने केरेडारी और पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. केरेडारी, पाली, खपिया, जोको समेत कई गांवांे में मतदाताओं से समर्थन मांगा. निर्मला देवी ने कहा कि योगेंद्र साव ने जो विकास का काम किया है. उसे जनता कभी भूल नहीं सकती. इस मौके पर सुनीता देवी, बालकृष्ण कुमार, संतोष साव, छोटू साव, नवीन साव, चमन लाल, मनोज सिंह, शिवनारायण समेत कई लोग शामिल थे.