झामुमो प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

दारू. सदर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू महतो ने दारू, झुमरा, सरौनी, डुमर में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने हेमंत सरकार के कार्यों को लोगों को बताया. कहा कि झामुमो की सरकार बनेगी तो राज्य का विकास होगा. 14 माह के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने कई विकास के काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:02 PM

दारू. सदर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू महतो ने दारू, झुमरा, सरौनी, डुमर में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने हेमंत सरकार के कार्यों को लोगों को बताया. कहा कि झामुमो की सरकार बनेगी तो राज्य का विकास होगा. 14 माह के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने कई विकास के काम किये हैं. श्री महतो ने मतदाताओं से झामुमो के पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर बालेश्वर प्रसाद, सचिव अजीत कुमार, केदार प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, रामचंद्र महतो, मंजु देवी, मीना देवी, कुलदीप राम आदि मौजूद थे.