झापा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

बरकट्ठा. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्राम गयपहाड़ी, कलहाबाद, पेंसरा, गंगपाचो, बसरिया, कपका, बेड़ोकला, मधुवन गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. राजेंद्र प्रसाद ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए जात-पात व दलगत भावना से उठ कर एक बार समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

बरकट्ठा. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्राम गयपहाड़ी, कलहाबाद, पेंसरा, गंगपाचो, बसरिया, कपका, बेड़ोकला, मधुवन गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. राजेंद्र प्रसाद ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए जात-पात व दलगत भावना से उठ कर एक बार समर्थन करने की अपील की. भ्रमण में उनके साथ रूपलाल महतो, सुनील चौधरी, हेमराज प्रसाद, शहदेव प्रसाद, किशोर कुमार आदि शामिल थे. वहीं प्रखंड के ग्राम गंगपाचो में झापा की बैठक मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झापा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, सचिव फलेंद्र नायक तथा मीडिया प्रभारी जयश्री प्रसाद को चुना गया. बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version