बेडिंग सेंटर में आग लगने से ढ़ाई लाख का सामान जला
हजारीबाग. हजारीबाग-कटकमसांडी पगमिल रोड स्थित बेडिंग सेंटर में आग लग गयी. इसमें ढ़ाई लाख का सामान जल कर राख हो गया. बेडिंग सेंटर में आगजनी से चादर, गद्दा, मच्छरदानी, ऊलेन व कई फर्नीचर जल गये. बेडिंग सेंटर के मालिक मसरूफ आलम ने बताया कि आगजनी में ढ़ाई लाख रुपये का सामान जल गया है. उन्होंने […]
हजारीबाग. हजारीबाग-कटकमसांडी पगमिल रोड स्थित बेडिंग सेंटर में आग लग गयी. इसमें ढ़ाई लाख का सामान जल कर राख हो गया. बेडिंग सेंटर में आगजनी से चादर, गद्दा, मच्छरदानी, ऊलेन व कई फर्नीचर जल गये. बेडिंग सेंटर के मालिक मसरूफ आलम ने बताया कि आगजनी में ढ़ाई लाख रुपये का सामान जल गया है. उन्होंने बताया कि मशीन से रूई की धुनाई की जा रही थी. इसी क्रम में मशीन से चिंगारी निकली और आग लग गयी. स्थानीय लोगों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बाद में दमकल की गाड़ी पहुंची. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकान में आग लगने के तुरंत बाद अग्निशामक विभाग को सूचना दी गयी. तत्काल घटना स्थल पर दमकल के पहुंचने से ज्यादा नुकसान नहीं होता.