एक मौका दें, आपके एक -एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा : योगेंद्र प्रताप
16 हैज 85 जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में योगेंद्र प्रताप ने कहा कि बरही विधानसभा हमारी जन्मभूमि है. इसकी सेवा करना हमारा दायित्व है. आप तमाम लोगों के सहयोग […]
16 हैज 85 जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह.चौपारण. बरही विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में योगेंद्र प्रताप ने कहा कि बरही विधानसभा हमारी जन्मभूमि है. इसकी सेवा करना हमारा दायित्व है. आप तमाम लोगों के सहयोग से बरही हमारा कर्मभूमि बनेगा. उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिए आपके एक -एक वोट का कर्ज चुकाने का वचन देता हूं. सभी वर्गों का समर्थन झाविमो के साथ है. श्री सिंह ने चैथी,ताजपुर,बेला,दादपुर,महराजगंज,महूदी,रानीक,टांडी,केन्दुआ,अमरौल,जवनपुर सहित कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ बीरेंद्र राणा, शलु खान, हेमंत सिन्हा, बबलु सिंह, मो अख्तर हुसैन, मो मुख्तार, उत्तम सिन्हा, कैलाश दांगी, इमरान खान, अजीत सिंह, गौतम सिंह, बसंत सिंह, सतीश पांडेय, हाफिज एकरार, सुजीत रंजन, जीतेंद्र सिंह, दिलीप सिंह सहित कई लोग शामिल थे.