दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी प्राप्त हो सकता है

अलताफ मल्लिक राष्ट्रीय स्तर के जूनियर रिसर्च फेलोशिप से सम्मानित16हैज7 में- विभागाध्यक्ष व अन्य के साथ अलताफ मल्लिक. हजारीबाग. लगन, विश्वास और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी प्राप्त हो सकता है. इस कहावत को विष्णुगढ़ निवासी नि:शक्त अलताफ मल्लिक ने चरितार्थ किया है. दोनों पैरों से लाचार अलताफ ने वर्ष 2014 में जूनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

अलताफ मल्लिक राष्ट्रीय स्तर के जूनियर रिसर्च फेलोशिप से सम्मानित16हैज7 में- विभागाध्यक्ष व अन्य के साथ अलताफ मल्लिक. हजारीबाग. लगन, विश्वास और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी प्राप्त हो सकता है. इस कहावत को विष्णुगढ़ निवासी नि:शक्त अलताफ मल्लिक ने चरितार्थ किया है. दोनों पैरों से लाचार अलताफ ने वर्ष 2014 में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में सफलता पाकर न सिर्फ अपने गांव को बल्कि शहर को भी गौरवान्वित किया है. जेआरएफ के वाणिज्य विषय में सबसे अधिक मार्क्स प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है. विष्णुगढ़ प्रखंड के गैड़ा पांडेयडीह गांव के स्कूल से निकल कर विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एमकॉम के बाद ये जून 2014 के जेआरएफ परीक्षा में शामिल हुए. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में इन्होंने सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. अलताफ के पिता फारूख मल्लिक पेशे से किसान हंै. अलताफ आठ भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हंै. अलताफ ने बताया कि वह शिक्षक बन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहते हैं. इससे पूर्व उन्होंने दो बार नेट की परीक्षा पास की है. अपनी सफलता का श्रेय वाणिज्य विभागाध्यक्ष मंटू कुमार सिंह, शिक्षक मुख्तार आलम, शैलेश शर्मा और परिवार के सदस्यों को दिया है. इन्होंने कहा कि उन्हें फिलवक्त एक व् ीचेयर की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version