झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने समर्थन मांगा

16हैज4में- मुन्ना मल्लिक के समक्ष झाविमो में शामिल हुए लोग.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने जगदीशपुर, बडासी, डंडई, अमनारी, सरौनी, चुटियारो में जनसंपर्क चला कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास हो सकता है. सभी बड़ी पार्टियों ने हजारीबाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

16हैज4में- मुन्ना मल्लिक के समक्ष झाविमो में शामिल हुए लोग.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने जगदीशपुर, बडासी, डंडई, अमनारी, सरौनी, चुटियारो में जनसंपर्क चला कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास हो सकता है. सभी बड़ी पार्टियों ने हजारीबाग की जनता को ठगने का काम किया. आज भी लोग बिजली, पानी, सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. कई पार्टियों के लोगों ने मुन्ना मल्लिक के समक्ष झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. इसमें फिरोज खलिफा, मो आशिफ, मो परवेज, मो इमरान, गुलाम रसुल, ऐजाज वारसी, फैजल खान, निसार खान, अब्दुल साहिद, अरबाज खान, साहिल अंसारी, अफरोज खान, राजा खान, मो दस्तगीर, नौशाद आलम, सोनू, बबन, मो शहबाज, मो अजहर के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष केडी पांडेय, अर्जुन राम, मुख्तार अंसारी, जफरू ल्ला सादिक, अजय मेहता, जानकी महतो, ताहिर हुसैन के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version