चार विधानसभा सीट के लिए 44 नामांकन पत्र बिका

हजारीबाग. हजारीबाग विधानसभा सीट से नामांकन के लिए अब तक 13 नामांकन पत्र खरीदे गये. मांडू विधानसभा सीट से 16, बरकट्ठा विधानसभा से 10, बरही विधानसभा से नौ लोगों ने नामांकन पत्र लिया है. हजारीबाग विधानसभा सीट से सोमवार को पांच लोगों ने नामांकन पत्र लिया है. इसमें प्रगतिशील मगही समाज से बैजनाथ वर्मा (कंचनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

हजारीबाग. हजारीबाग विधानसभा सीट से नामांकन के लिए अब तक 13 नामांकन पत्र खरीदे गये. मांडू विधानसभा सीट से 16, बरकट्ठा विधानसभा से 10, बरही विधानसभा से नौ लोगों ने नामांकन पत्र लिया है. हजारीबाग विधानसभा सीट से सोमवार को पांच लोगों ने नामांकन पत्र लिया है. इसमें प्रगतिशील मगही समाज से बैजनाथ वर्मा (कंचनपुर निवासी), जनक्रांति मोरचा से दीपक कुमार (बाबा पथ हुरहुरू), निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद (आनंदपुरी हजारीबाग), जयश्री राम (कोर्रा), इंडियन यूनियन मुसलिम लीग से अब्दुल वाशिद (पेलावल) ने परचा लिया है. मांडू विधानसभा से अब तक 16 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. सोमवार को चार लोगों ने नामांकन पत्र लिया. झाविमो से चंद्रनाथ भाई पटेल (चानो), मार्क्सवादी समन्वय से श्रीराम दास मांझी (बसकुदरा), समता पार्टी से महमूद आलम नवादा विष्णुगढ़, सीपीआइ एमएल से पचु राणा (हेसालौंग) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version