ईमानदार नेताओं से ही सुधरेगा राज्य का हालात
17 इचाक 1 में आओ हालात बदलें संगोष्ठी में अपने विचारों को रखते ग्रामीण.इचाक . मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान के तहत जेपी चौक दरिया में संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सोना प्रसाद मेहता व संचालन कुशलचंद मेहता ने किया. मुखिया अशोक कुमार यादव तथा कुशलचंद मेहता ने कहा […]
17 इचाक 1 में आओ हालात बदलें संगोष्ठी में अपने विचारों को रखते ग्रामीण.इचाक . मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान के तहत जेपी चौक दरिया में संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सोना प्रसाद मेहता व संचालन कुशलचंद मेहता ने किया. मुखिया अशोक कुमार यादव तथा कुशलचंद मेहता ने कहा कि पिछले 13 वर्षों में राज्य की जनता को सभी दलों ने ठगा है. एक वर्षीय हेमंत सरकार ने लोगों में उम्मीदें जगाया है. बहुमत की सरकार बनाने के लिए अच्छे लोगों को जिताना होगा. अर्जुन कु मार मेहता ने कहा कि राज्य में विधानसभा की सीट 81 से बढ़ कर 150 होनी चाहिए. तभी निष्पक्ष व बहुमत की सरकार बनेगी. बलदेव मेहता ने कहा कि झारखंड में सुशासन नाम की चीज नहीं है.15 वर्ष पहले जो उम्मीदें थीं,उस पर पानी फिर गया. राज्य में योग्य व ईमानदार नेताओं की कमी है. प्रमोद मेहता व रामप्रकाश मेहता ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकारें बनी सभी अल्पमत में रहने के कारण राज्य का विकास नहीं करा पाये. वजीर मेहता व भिखारी प्रसाद मेहता ने कहा कि मुख्यमंंत्रियों क ी गलत नीतियों के कारण राज्य का विकास नहीं हुआ. नारायण मेहता व बैजनाथ पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता को सोचने-समझने का वक्त आ गया है. अच्छे नेता को चुन कर भेजना चाहिए. सोना महतो ने कहा कि 14 वर्ष में न रोजगार मिला और न क्षेत्र का विकास हुआ, जनता की सोच की कमी से यह हुआ है. अच्छे लोगों को वोट देकर जिताना होगा. मौके पर कृष्णा सिंह, तेतरी देवी,गीता देवी,राजेंद्र साव, उमेश प्रसाद, रफीक अंसारी,संतोष कुमार, लियाकत अंसारी, कविराज मेहता,राजू मेहता, नंदू भुइयां,रेयाज अंसारी, छटू राणा, वार्ड सदस्य मनीउद्दीन अंसारी,महेंद्र मेहता, पिंटू कुमार ने भी अपने विचार रखे.