सेवक बनकर क्षेत्र का विकास करूंगा : जयशंकर पाठक

17हैज10में- गांव वालों के साथ बैठक करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. छड़वा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. जयशंकर पाठक ने कहा कि इसी विधानसभा क्षेत्र का बेटा हूं. हर गांव व गली और लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

17हैज10में- गांव वालों के साथ बैठक करते कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. छड़वा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. जयशंकर पाठक ने कहा कि इसी विधानसभा क्षेत्र का बेटा हूं. हर गांव व गली और लोगों को जानता हूं. सच्चा सेवक बन कर क्षेत्र का विकास करूंगा. जात- पात नहीं जमात की राजनीति करता हूं. मुझे आशीर्वाद के रूप में वोट दें. जनसंपर्क में प्रखंड अध्यक्ष सरयू यादव, धीरेंद्र दुबे, सुनील ओझा, शारदा रंजन, मनोज मोदी, राजकिशोर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, मो जमाल, धीरेंद्र सिंह, हिरामन गोप, अनवारूल हक, मो बाबर, कारू राम समेत कई लोग शामिल हुए. छड़वा, जलमा, खुटरा पबरा समेत कई गांव में मिल रहे समर्थन पर जयशंकर ने कहा कि जो वादा कर रहा हूं उस पर खरा उतरूंगा. 19 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version