मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
चलकुशा. बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने उत्क्रमित मवि चलकुशा,सेवाटांड़ तथा रागडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसमें स्कू ली बच्चों ने प्रभात फे री निकाल कर गांव के लोगों से अपना मतदान जरूर करने की अपील की. मतदाताओं को वोट देने के बाद ही अन्य काम करने की सलाह दी. जिससे वोट का प्रतिशत इस […]
चलकुशा. बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने उत्क्रमित मवि चलकुशा,सेवाटांड़ तथा रागडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसमें स्कू ली बच्चों ने प्रभात फे री निकाल कर गांव के लोगों से अपना मतदान जरूर करने की अपील की. मतदाताओं को वोट देने के बाद ही अन्य काम करने की सलाह दी. जिससे वोट का प्रतिशत इस बार अधिक हो सके . इस मौके पर शिक्षक बाल गोविंद चौधरी, रिजवान अहमद, अनिल कुमार पांडेय, बीपीओ परवेज आलम, प्रमोद पांडेय सहित काई पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.