चार क्विंटल जावा महुआ जब्त

हजारीबाग. आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर महुआ शराब के एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया. सिंघानी व कोर्रा मुहल्ला में छापामारी की गयी. इसमें चार क्विंटल जावा महुआ व 150 लीटर महुआ के तैयार शराब को जब्त किया गया. छापामारी में उत्पाद निरीक्षक अनिल शर्मा, महेंद्र देव सिंह, अवर निरीक्षक जुबेल साइको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

हजारीबाग. आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर महुआ शराब के एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया. सिंघानी व कोर्रा मुहल्ला में छापामारी की गयी. इसमें चार क्विंटल जावा महुआ व 150 लीटर महुआ के तैयार शराब को जब्त किया गया. छापामारी में उत्पाद निरीक्षक अनिल शर्मा, महेंद्र देव सिंह, अवर निरीक्षक जुबेल साइको व कांस्टेबल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version