जानकी यादव के पक्ष में जनसंपर्क
18 इचाक 1 में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते केंद्रीय सचिव रंजीत कु मार मेहता.इचाक . झाविमो के केंद्रीय नेता रंजीत कुमार मेहता के नेतृत्व में झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव के पक्ष में जनसंपर्क किया गया. प्रखंड के खुटरा,बरका, दरिया,डाढ़ा, पोखरिया, देवकुली, लुंदरू, फुरूका,करियातपुर, इचाक बाजार में मतदाताओं से मिल झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में […]
18 इचाक 1 में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते केंद्रीय सचिव रंजीत कु मार मेहता.इचाक . झाविमो के केंद्रीय नेता रंजीत कुमार मेहता के नेतृत्व में झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव के पक्ष में जनसंपर्क किया गया. प्रखंड के खुटरा,बरका, दरिया,डाढ़ा, पोखरिया, देवकुली, लुंदरू, फुरूका,करियातपुर, इचाक बाजार में मतदाताओं से मिल झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 19 नवंबर को नामांकन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को बरही चलने का आह्वान किया. जनसंपर्क में वरिष्ठ नेता प्रयाग मेहता, प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार हेम्ब्रोम,धानेश्वर सोनी, शिबू राणा, अर्जुन राम, कृष्णा पासवान,गीता देवी,तुला राम,आसमां खातून,बंगाली यादव,जागेश्वर मेहता,बंशी मेहता समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.