बरही विस सीट से भाकपा माले प्रत्याशी ने नामांकन भरा
18बरही1 में- बरही के माले प्रत्याशी रंजीत कुमार गुप्ता, बगोदर विधायक विनोद सिंह व अन्य. बरही. बरही विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी रंजीत कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके साथ बगोदर विधायक विनोद सिंह भी थे. रंजीत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे. नामांकन के बाद […]
18बरही1 में- बरही के माले प्रत्याशी रंजीत कुमार गुप्ता, बगोदर विधायक विनोद सिंह व अन्य. बरही. बरही विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी रंजीत कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके साथ बगोदर विधायक विनोद सिंह भी थे. रंजीत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे. नामांकन के बाद स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड का यह चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. माले को छोड़ कर तमाम पार्टियां सत्ता में रह चुकी है. आज कई पार्टियां चुनाव जितने के बाद गरीबों को राशन में चावल, गेंहू देने की बात कह रही है. झारखंड बनने के 14 वर्ष में 68 परिवार को भी राशन कार्ड नहीं मिला. अभी 68 हजार परिवारों को राशन कार्ड मिलेगा इस बात की क्या गारंटी है. भाजपा झारखंड को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात करती है. बदनाम कई कांग्रेसियों को भाजपा ने टिकट दिया है. यह कांग्रेसी भाजपा हो गयी है. भाजपा और कांग्रेस झारखंड के गरीबों का भला नहीं कर सकती है. ये दोनों अमीर पक्षी पूंजीवादी पार्टियां हैं. जनता के सवालों पर केवल भाकपा माले ही सड़क से सदन तक संघर्ष करती रही है. मतदाताओं से अपील करेंगे की इस चुनाव में माले के उम्मीदवारों को जीता कर भेजें. ताकि विधानसभा में मजबूत विपक्ष बन सके . मौके पर माले के बरही प्रत्याशी रंजीत कुमार व बरकट्ठा विधानसभा के प्रत्याशी श्यामदेव यादव भी मौजूद थे.